इस बैटरी पर मिलेगी आपको 20 साल की वारंटी
साधारण बैटरी के मामले में हमें सोलर बैटरी में ज्यादा वारंटी मिलती है.क्योंकि सोलर बैटरी C10 रेटिंग की होती है. इसीलिए वह ज्यादा लंबे समय तक सही चल जाती है.क्योंकि जब हम बैटरी को उसकी रेटिंग के हिसाब से उपयोग करते हैं. तभी वह हमें सही तरह से बैकअप दे पाती है और उसकी लाइफ बनी रहती है.
लेकिन बैटरी को उपयोग करने का तरीका हर किसी का अलग-अलग होता है.जिससे कि कंपनी आपको ज्यादा वारंटी नहीं दे पाती.ट्यूबलर बैटरी में आपको लगभग 1000 Life Cycle मिलते हैं. अगर आप दो दिन में एक Life Cycle पूरा करते हैंतो वह बैटरी लगभग 2000 दिन चल जाती है. 2000 दिन का मतलब लगभग 5.5 साल.इसीलिए आपको सोलर बैटरी पर ज्यादातर 5 साल की वारंटी मिलती है.
इस बैटरी पर मिलेगी आपको 20 साल की वारंटी
बैटरी पर वारंटी कई अलग-अलग तरीके से मिलती है मार्केट में अभी काफी बैटरियां है जिस पर आपको 10 साल की वारंटी मिल जाती है.जिसमें आपको 5 साल की Replacement और 5 साल की Pro rata वारंटी मिलती है.
Replacement वारंटी के दौरान आपकी बैटरी खराब होने पर कंपनी उसे फ्री में बदलकर देगी . लेकिन Pro Rata वारंटी में आपकी पुरानी बैटरी को कुछ पैसे लेकर बदल दिया जाता है.तो इसीलिए हर कोई Replacement वारंटी वाली बैटरी चाहता है.लेकिन अभी तक किसी भी कंपनी ने 10 साल की Replacement वारंटी वाली बैटरी नहीं बनाई.क्योंकि हमें पता है, बैटरी लगभग5 से 6 साल चल सकती है.
लेकिन Eastman कंपनी ने अब 20 साल वारंटी* वाली बैटरी को लांच कर दिया है. इस बैटरी में आपको 10 साल की Replacement वारंटी मिलती है और 10 साल की Pro Rata वारंटी मिलती है.आज से पहले आपको ऐसी वारंटी वाली बैटरी किसी कंपनी में नहीं मिली होगी.
सबसे खास बात यह बैटरी आपको 235Ah तक की कैपेसिटी के साथ मिल सकती है.तो जिसको भी अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है. उसके लिए यह बैटरी बिल्कुल परफेक्ट रहने वाली है.
Feature
इस बैटरी में आपको कई फीचर देखने को मिलने वाले हैं जो कि इस बैटरी को खास बनाते हैं.सबसे खास फीचर तो इसमें आपको सबसे ज्यादा वारंटी मिलती है लेकिन इसके अलावा भी इस बैटरी में कुछ फीचर है जो कि नीचे बताए गए हैं.
Low Cost Of Ownership : – इस बैटरी कीलाइफ को देखते हुए इसकी कीमत काफी कम है इसीलिए दूसरी बैटरी के मुकाबले यह बैटरी आपको काफी सस्ती पड़ेगी.
Low Water Loss : – चार्जिंग और डिस्चार्ज के समय जो पानी का Loss होता है. वह इस बैटरी में काफी कम देखने को मिलने वाला है.
Easy Recovery After Idle Period : यह बैटरी Idle Period के बाद में काफी आसानी से अपनी फुल कैपेसिटी को रिकवर कर लेती है.
Lowest Electricity Consumption In Recharging :- जहां अन्य बैटरी को रिचार्ज करने में Power Loss होता है वह loss इस बैटरी में काफी कम देखने को मिलने वाला है.
Less Fumes Generation :- जैसा कि हम सब जानते हैं Tubular चार्जिंग और डिस्चार्ज के दौरान Fumes Generate करती है लेकिन इस बैटरी में आपको काफी Fumes Generation काम देखने को मिलेगा.
5% Extra Capacity & Backup WRT Rated Capacity :- इसका मतलब है कि यह बैटरी रेटेड क्षमता से 5% अधिक बैटरी बैकअप प्रदान करेगी.जिससे कि इस बैटरी में आपको ज्यादा बैटरी बैकअप मिलने वाला है.
Eastman EM250 IL Tubular Conventional Battery Price
मार्केट में यह बैटरी आपको लगभग ₹30000 में मिलने वाली है.जहां 5 साल वारंटी वाली 150Ah की बैटरी आपको लगभग₹15000 में मिलती है.वहीं इस बैटरी पर आपको 10+10 Years की वारंटी मिलेगी तो इसकी वारंटी को देखते हुए इसकी कीमत बिल्कुल सही रखी गई है.
Eastman Premium Series Battery
Eastman की प्रीमियम सीरीज में कई बैटरी आती है जिन पर आपको अलग-अलग वारंटी मिलती हैऔर अलग-अलग आकार में बैटरी मिलती है.जिसको जितनी छोटी या बड़ी बैटरी की आवश्यकता है. वह इस Premium सीरीज में से ले सकता है.
S.No. | Model No | Ah Capacity @ C20 | Warranty* |
1. | EM300 P | 300 Ah | 120 Months (60+60) |
2. | EM25120TT | 250 Ah | 120 Months (60+60) |
3. | EM25072TT | 250 Ah | 100 Months (50+50) |
4. | EM250 IL | 235 Ah | 240 Months (120+120) |
5. | EM235 DURO | 235 Ah | 180 Months (90+90) |
6. | EM18120TT | 180 Ah | 120 Months (60+60) |
7. | EM17050TT | 170 Ah | 100 Months (50+50) |
8. | EM17042TT | 170 Ah | 84 Months (42+42) |
9. | EM16042TT | 160 Ah | 84 Months (42+42) |
यहां पर आपको 160Ah से लेकर 300Ah तक की बैटरी दी गई है.ज्यादातर बैटरी पर आपको 10 साल की वारंटी मिलती है और कुछ बैटरी पर आपको उससे ज्यादा और उससे कम वारंटी मिलती है.जैसी आपकी जरूरत है वैसी बैटरी आप खरीद सकते हैं.