Solar Inverter

Electrower SOLIUM Solar Lithium MPPT PCU Price in India

Electrower SOLIUM Solar Lithium MPPT PCU Price in India

आपको Electrower कम्पनी के Lithium MPPT Solar इन्वर्टर के बारें में जानकारी देने वालें है अब जैसे-जैसे समय निकलता जा रहा है टेक्नोलॉजी में दिन भर नए नए बदलाव देखने को मिलते है ऐसे बदलाव हो रहे हैं सोलर प्रोडक्ट में पुराने समय में लाइट का कोई भी सोर्स नहीं था फिर धीरे-धीरे लाइट के सोर्स विकसित होते हुऐ चलेगये और आज तो आपको हर घर में पॉवर प्लांट लगे हुए मिल जायेंगें.

सोलर सिस्टम ही एक ऐसी चीज है जो बिना किसी प्रदूषण के आपको लाइट बनाकर देते है इसीलिए सोलर सिस्टम को सरकार भी बढ़ावा दे रही है और सोलर सिस्टम में आपको एक बार पैसे लगाने की जरूरत है उसके बाद आपको कई साल तक ना तो कोई बिजली बिल भरने की जरूरत है और ना ही आपको यह सोचने की फ़िक्र रहेगी कि हमारा बिजली बिल ज्यादा आ जाएगा.

अगर हम AC वगैरह चलाएंगे तो आप AC, Cooler, Fridge आदि सभी चीजें फ्री में चला सकते हैं अगर आप एक बार अपने घर में सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं.अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में सुधार आ रहा है अब लिथियम सोलर इन्वर्टर आ गऐ है लिथियम सोलर इन्वर्टर के अंदर क्या होता है कि जो हमारे नॉर्मल इन्वर्टर के नीचे जो बैटरी लगती थी वह लेड एसिड बैटरी होती थी.

लेड एसिड बैटरी में काफी ज्यादा कमी थी जैसे की लेड एसिड बैटरी का एक तो वजन ज्यादा होता है और एक इसका साइज बहुत ज्यादा बड़ा हो जाता है और दूसरी चीज इसकी मेंटेनेंस भी काफी हो जाती है इसलिए अभी टेक्नोलॉजी आई है लिथियम बैटरी की तो लिथियम बैटरी का जो है साइज भी बहुत छोटा है और इसका वेट भी बहुत ही कम है तो यह बैटरी आपको इन्वर्टर के अंदर ही इनबिल्ट मिलती है.

इसको आपको अलग से लगाने की जरूरत नहीं है यह आपकी इन्वर्टर के अंदर इनबिल्ट होती है जितने भी केवीए का इन्वर्टर लेंगे उसके अंदर आपको यह बैटरी मिल जाती है तो लिथियम बैटरी, लेड एसिड बैटरी और लेड फास्फोरस बैटरी इन सभी के बारे में हमने अलग से पोस्ट बनाई हुई है तो आप ज्यादा जानकारी के लिए उस पोस्ट पर विजिट कर सकते हैं .

तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको Electrower पावर कंपनी के लिथियम सोलर इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और प्राइस बताने वाले हैं तो यदि आपको भी बजट अच्छा है और आप अपने घर में कम जगह रोकने वाला और कम मेंटेनेंस वाला सोलर इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं तो आप इनमें से अपने लिए लिथियम इन्वर्टर ले सकते हैं.

हां यह बात है कि इनका प्राइस जो है वह अभी कोई फिक्स नहीं है क्योंकि यह नई टेक्नोलॉजी है इसलिए इसका प्राइस कम ज्यादा होता रहता है तो यदि आप लिथियम इन्वर्टर लेना चाहते हैं तो आप Electrower कम्पनी के डीलर से बात कर सकते हैं.

Electrower SOLIUM Solar Lithium MPPT PCU

S.No. Load capacity Max Panel Capacity Operating DC Voltage Battery Capacity Battery Wattage Input Voltage range (Voc)
1. 1KVA 1KW 48V 24Ah 1152W 72-180V
2. 2.5KVA 2KW 48V 54Ah 2592W 72-180V
3. 3KVA 3KW 48V 66Ah 3168W 72-180V
4. 5KVA 5KW 48V 102Ah 4896W 72-180V

Electrower 1KVA Solar Lithium MPPT PCU

हमारी लिस्ट में सबसे पहले हैं 1KVA का सोलर लिथियम इन्वर्टर यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की तो इस यह इन्वर्टर 1 किलो वाट का है लेकिन इस पर आप 800 वाट तक का लोड चला सकते हैं और हम इसको रिकमेंड करते हैं 500-600 लोड चलाने के लिए इस इन्वर्टर की voc 72-180V है और इस इन्वर्टर पर आप 1 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

इस पर आप 36/60 या फिर 72 सेल में से किसी भी टाइप के सोलर पैनल लगा सकते है यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है यह इन्वर्टर 48 वोल्ट पर काम करता है और इसके अंदर आपको 24Ah की Lithium बैटरी मिलती है और वह बैटरी 1152 वाट की है यदि आपके घर में 500-600 वाट लोड चलाना है या फिर आपकी दुकान में या फिर ऑफिस में इन्वर्टर की जरूरत है.

तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही रहेगा क्योंकि यह एक तो लो मेंटिनेस वाला है यानी कि इसमें आपको ज्यादा मेंटेनेंस करने की जरूरत नहीं है दूसरी बात इसका साइज और वजन भी बहुत ही कम है तो इसको आप आराम से दीवार के ऊपर लगा सकते हैं तो यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस के बारे में तो इस इन्वर्टर का प्राइस ऑनलाइन 31,500 रूपये दिया गया है तो यदि आपके पास बजट अच्छा है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है

Electrower 2.5KVA Solar Lithium MPPT PCU

हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है 2.5 किलो वाट का सोलर लिथियम MPPT इन्वर्टर यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह इन्वर्टर 2.5 केवीए का है तो इस पर आप 2 किलो वाट तक का लोड चला सकते हैं लेकिन हम इसे रिकमेंड करते हैं 1800 वाट तक के लोड चलाने के लिए और इस इन्वर्टर के अंदर आपको 54Ah की बैटरी मिलेगी और यह इन्वर्टर 48 वोल्ट पर काम करता है.

इसकी जो बैटरी है वह 2592 वाट की है और इस इन्वर्टर की voc 72-180V दी गई है तो यदि आपको 1800 तक का लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है और इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इस Electrower 2.5KVA Solar Lithium MPPT PCU का प्राइस 55,000 के आस पास हो सकता है तो यदि आपके घर का लोड 2 किलोवाट से कम है तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है

Electrower 3KVA Solar Lithium MPPT PCU

हमारी लिस्ट में नंबर 3 पर है 3KVA Solar Lithium MPPT PCU यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की तो यह इन्वर्टर 3 किलोवाट का है इस पर आप 2400 वाट तक का लोड चला सकते है लेकिन हम इस रिकमेंड करते हैं 2 किलोवाट लोड चलाने के लिए यदि आपको 2 किलो वाट तक का लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर का यूज कर सकते हैं.

यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इन्वर्टर की voc 72-180V दी गई है इस इन्वर्टर में आपको 66Ah की बैटरी मिलेगी और यह बैटरी 3168 वाट की है इन्वर्टर 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इस इन्वर्टर का एक फायदा यह भी है कि इस पर आप 36 सेल 60 सेल या फिर 72 सेल इन तीनों में से किसी भी सोलर पैनल का इस्तेमाल इस इन्वर्टर के ऊपर कर सकते हैं.

यह इन्वर्टर भी 48 वोल्ट पर काम करता है तो यह तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट पर कुछ 85,000 के करीब दिया गया है तो यदि आपको 2 किलो वाट तक का लोड चलाना है या उससे कुछ ज्यादा लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है

Electrower 5KVA Solar Lithium MPPT PCU

हमारी लिस्ट में नंबर 4 पर है 5KVA Solar Lithium MPPT PCU यह इन्वर्टर 5 किलोवाट का है तो इस पर आप 4 किलोवाट का लोड चला सकते है लेकिन हम आपको रिकमेंड करते है इसे 3.5 किलोवाट लोड के लिए यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारें में तो इस इन्वर्टर की voc भी 72-180V दी गई है यह इन्वर्टर भी 48 वोल्ट पर काम करता है इस इन्वर्टर में आपको 102 Ah की बैटरी मिलेगी.

यह बैटरी 4896 वाट की है और इस इन्वर्टर पर आप 5 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है और इस इन्वर्टर पर भी आप 36/60 या फिर 72 सेल में से किसी भी टाइप के सोलर पैनल लगा सकते है और यह इन्वर्टर भी MPPT टाइप का है तो ये तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस 1,50,000 रूपये के आसपास हो सकता है.

यदि आपके घर का लोड 3500 वाट के आस पास है या फिर आपको AC, Room Heater, Fridge, Coolar इस तरह के उपकरण चलाने है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते है.तो आपके घर में जगह कम है इन्वर्टर लगवाने के लिए या फिर आपको बार बार मेंटेनेंस से छुटकारा पाना है तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है हमारे जो नार्मल और सोलर इन्वर्टर होते है उनके निचे हम जो बैटरी लगाते है.

वह लेड एसिड बैटरी होती और लेड एसिड बैटरी में काफी सारी कमियां थी जैसे की एक तो मेंटेनेंस बहुत ज्यादा करनी पड़ती है जैसे की पानी चैक करना पड़ता है की कही अगर पानी शुख जायेगा तो वह बैटरी ख़राब हो जाती है इसलिए हर वीक या फिर हर महीने इन बैटरीयों का पानी चेक करना पड़ता है और यह लेड एसिड बैटरी चार्ज होने में भी ज्यादा समय लेती है.

इस बैटरी बैटरी का साइज़ और वेट भी ज्यादा होता है लेकिन इस लिथियम सोलर इन्वर्टर में आपको ये कमिंया देखने को नही मिलेगी क्योंकि लिथियम बैटरी का एक तो वजन भी कम होता है और दूसरा इसका साइज भी बहुत छोटा होता है और यह चार्जिंग भी बहुत जल्दी हो जाती है और इस बैटरी का और इस इन्वर्टर का एक फायदा और है कि आप इसे कहीं पर भी आसानी से लेकर जा सकते हैं.

क्योंकि इसका वेट बहुत कम होता है और यह इंस्टॉल करने में भी बहुत कम जगह लेता है इसे आप दीवार पर लगा सकते हैं हाँ एक बात है कि इसका प्राइस बहुत ज्यादा है तो यदि आपके पास बजट अच्छा है तो आप इस इन्वर्टर को ही खरीदें क्योंकि इसकी बैटरी बैकअप और इसकी बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा है तो यदि आपके पास बजट अच्छा है तो आप इस इन्वर्टर को ही चूज करें.

Disclaimer: The Price & Specs Shown May Be Different From Actual. Please Confirm Before Purchasing.

electrower solar lithium pcu price, electrower solar pcu 1 kva price in india, electrower 5kva mppt solar pcu price, electrower lithium pcu price in india, electrower lithium pcu 1kva price, electrower 2.5 kva lithium pcu price, best solar mppt pcu in india, electrower battery 150ah price,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं