भारत के 5 सबसे बड़े सोलर पैनल India’s 5 largest solar panels

भारत के 5 सबसे बड़े सोलर पैनल

सबसे पहला सोलर पैनल 1839 में बनाया गया थातब से लेकर आज तक सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा सुधार आया है. जिसके कारण सोलर पैनल के बिजली बनाने की क्षमता भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसके कारण आप कम जगह में ज्यादा से ज्यादा बिजली बन सकते हैं.लेकिन जैसे-जैसे इनकी टेक्नोलॉजी बेहतर होती गई वैसे-वैसे इनकी कीमत भी काफी कम होती जा रही है.

दो सोलर पैनल आज से 7-8 साल पहले ₹35 प्रति वोट मिलता था आज वही सोलर पैनल आपको लगभग 22 रुपए प्रति वोट में मिल रहा है.यानी कि पहले आपको 1 किलो वॉट के सोलर पैनल के लिए लगभग ₹35000 देने पड़ते थे. आज वही आपको लगभग 22 हजार रुपए में 1 किलो वाट की सोलर पैनल मिल सकते हैं.लेकिन यह कीमत polycrystalline  टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की है.

भारत के 5 सबसे बड़े सोलर पैनल

मार्केट में जितने भी सबसे बड़े सोलर पैनल मिल रहे हैं. वह सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के हैं.जैसा कि मैं आपको बताया जो polycrystalline लागी के सोलर पैनल हैं वह आज के समय में आपको लगभग 22 रुपए प्रति वोट में भी मिल सकते हैं लेकिन polycrystalline नॉलेज में आपको ज्यादा से ज्यादा 335w का सोलर पैनल देखने को मिलेगा.

लेकिन आज मार्केट में आपको 715w तक का सोलर पैनल भी देखने को मिलने वाला है जो की Mono Perc Bifacial टेक्नोलॉजी से बना हुआ है. Mono Perc Bifacial सोलर पैनल सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के हैं.जिसके कारण इनकी कीमत भी फिलहाल थोड़ी ज्यादा है.वह ऐसे ही कुछ सबसे बड़े सोलर पैनल के बारे में नीचे आपको बताया गया है.

Waaree 715w Bifacial

वारी कंपनी ने यह सोलर पैनल REI Expo 2023 मेंलॉन्च किया था.जिसकी बिजली बनाने की क्षमता 715w है.ऐसे 715w की सोलर पैनल का उपयोग घरों की बजाय बड़े-बड़े MW के सोलर प्लांट लगाने के लिए किया जाता है.ताकि कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जा सके.अगर आप घर पर 7kw का सोलर सिस्टम लगते हैं तो उसके लिए आपको पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के लगभग 21 सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे.वहीं 715w के सिर्फ 10 सोलर पैनल से ही आप 7 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

Product Details

  • Brand: Waaree
  • Product Origin: India
  • Color: Full Black/Silver
  • Number Of Cells: 132cells
  • Solar Cell: 210mm Solar Cells
  • Power Ranger: 715w
  • Size: 2384mm×1308mm×35mm
  • Type: N-Type HJT Bifacial
  • Max Power : 715W
  • Warranty: 30 Years

2.Goldi HELOC̣ Plus 710 W bifacial HJT module

गोल्डी सोलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपना 710w का   bifacial HJT module सितंबर 2022 के REi Expo में लॉन्च किया थाऔर यह सोलर पैनल स्पेशली कमर्शियल और इंडस्ट्रियलसोलर प्लांट के लिए बनाया गया है.इस सोलर पैनल की एफिशिएंसी लगभग 22.85% है.

Product Details

  • Brand: Goldi Solar Pvt Ltd
  • Product Origin: India
  • Color: Full Black/Silver
  • Number Of Cells: 132cells
  • Solar Cell: 210mm Solar Cells
  • Power Ranger: 710w
  • Size: 2384mm×1308mm×35mm
  • Type: N-Type HJT Bifacial
  • Max Power : 710W
  • Warranty: 30 Years*

3.Spark Solar TOPcon 700w

Spark Solar ने भी अपना TOPcon 700w का सोलर पैनल REI Expo में शोकेस किया था. इस सोलर पैनल की एफिशिएंसी 22.5% और इस सोलर पैनल पर आपको लगभग 30 साल की वारंटी देखने को मिलेगी. जिसमें से 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी मिलेगी.

Model RSM700-132 HC
Rated Maximum Power at STC 700W
Open Circuit Voltage(Voc) 47.2
Maximum Power Voltage(Vmp) 39.9
Short Circuit Current(Isc) 18.79
Maximum Power Current(Imp) 17.55
Module Efficiency(%) 22.5

4.Jakson Helia Plus 690w

यह सोलर पैनल Jakson  कंपनी के Helia Plus सीरीज में आता है.इस सोलर पैनल की एफिशिएंसी 21.50% है.इसका उपयोग भी जो फिलहाल बड़े-बड़े सोलर प्लांट को लगाने के लिए किया जा रहा है. और यह सोलर पैनल भी बाय फेशियल टेक्नोलॉजी के साथ आता है.जिसका मतलब है कि यह सोलर पैनल दोनों तरफ से कम कर सकता है.और जिस जगह कम धूप रहती है या ज्यादातर बारिश का मौसम रहता है तो वहां के लिए बाय फेशियल सोलर पैनल ज्यादा अच्छे होते हैं.

ELECTRICAL DATA (STC)

Peak Power Watts-PMAX (Wp)* 690
Power Tolerance-PMAX (W)
Maximum Power Voltage-VMPP (V) 40.1
Maximum Power Current-IMPP (A) 17.23
Open Circuit Voltage-VOC (V) 47.9
Short Circuit Current-ISC (A) 18.25
Module Eficiency η m (%) 22.2

Electrical characteristics with diuerent power bin (reference to 10% Irradiance ratio)

Total Equivalent power -PMAX (Wp) 745
Maximum Power Voltage-VMPP (V) 40.1
Maximum Power Current-IMPP (A) 18.60
Open Circuit Voltage-VOC (V) 47.9
Short Circuit Current-ISC (A) 19.71

ELECTRICAL DATA (NOCT)

Maximum Power-PMAX (Wp) 526
Maximum Power Voltage-VMPP (V) 37.7
Maximum Power Current-IMPP (A) 13.96
Open Circuit Voltage-VOC (V) 45.4
Short Circuit Current-ISC (A) 14.71

5.Waaree Bifacial 665w

यह सोलर पैनल की भी बाय फेशियल टेक्नोलॉजी का है जो कि दोनों तरफ से बिजली बन सकता है. यह इनकी Arka Series का सोलर पैनल है जिसमें आपको 650w से लेकर 665w तक के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं.इस सोलर पैनल पर आपको 12 साल की 91.95% Output Power और 25 साल की 84.95% Output Powerकी वारंटी मिलती है .

Electrical Data at STC
Maximum Power (Pmax) 665 Wp
Voltage at Maximum Power (Vmpp) 38.1 V
Current at Maximum Power (Impp) 17.46 A
Open Circuit Voltage (Voc) 46.58 V
Short Circuit Current (Isc) 18.03 A
Panel Efficiency 21.29 %

तो यह कुछ सोलर पैनल है जो कि फिलहाल भारत में सबसे बड़े हैं और बड़े से बड़े सोलर प्लांट के अंदर उपयोग किया जा रहे हैं.इसके अलावा भी काफी कंपनियां भारत में है जो कि इसी रेंज के सोलर पैनल बनती हैऔर लगभग 600 से 700 वोट की रेंज के अंदर ही सभी कंपनियों के सोलर पैनल आते हैं.तो अगर आप भी अपने घर के लिए सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो किसी भी बढ़िया कंपनी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं.

indias top 5 solar panels,best solar panel in india,top solar panels in india,best solar panel company in india

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top