Solar Inverter

Luminous NXG 850 Solar Inverter Price in India 2022

Luminous NXG 850 Solar Inverter Price in India 2022

इस पोस्ट में हम आपको लुमिनस कंपनी के लांच हुए NXG 850 सोलर इनवर्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो यहाँ पर हम आपको पूरी डिटेल देंगे कि यह इनवर्टर कितने वाट का है और कितना लोड आप इसके ऊपर चला सकते हैं कितने सोलर पैनल आप इसके ऊपर लगा सकते हैं कितनी बैटरी इस पर लगेगी तो यदि आप भी अपने घर के लिए 400-500 वाट लोड चलाने के लिए सोलर इनवर्टर देख रहे हैं.

तो आपके लिए यह इनवर्टर बेस्ट है पहले आप इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूर पड़े जिसके बाद में आपको इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं.यदि बात करें इस इनवर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह इनवर्टर 500VA का है तो इसके ऊपर आप 400 वाट तक का लोड चला सकते हैं लेकिन हम आपको रेकमेंड करेंगें.

Luminous NXG 850 Price = Rs.6,700

की यदि आप इसके ऊपर 300 वाट तक का लोड चलाएंगे तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही रहेगा यह इन्वर्टर 12 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इसके ऊपर आप एक बैटरी लगा सकते हैं यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप 200Ah की बैटरी इसके ऊपर लगा सकते हैं यह इनवर्टर PWM टाइप का है और इसकी जो voc है वह min 18 वोल्ट दी गई है.

max 25 वोल्ट दी गई है तो इसके ऊपर आप 500 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इसकी सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 30Amp दी गई है और इस इन्वर्टर का वेट 8.2 किलो दिया गया है तो ये तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन यदि बात करें इसके प्राइस के बारें में तो Luminous की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसका प्राइस 6,700 रूपये दिया गया है तो निचे हमने इस इन्वर्टर की सभी स्पेसिफिकेशन पूरी डिटेल से बताई है.

Luminous NXG 850 Solar Inverter Specification

Brand Luminous
Modal NXG 850
Inverter Type Solar
Technology PWM
Inverter Rating 500 VA
Output Waveform Sine Wave

SOLAR PHOTOVOLTAIC INPUT

यहाँ पर निचे हमने आपको इस इन्वर्टर के सोलर सिस्टम के बारें में जानकारी दी है की यह इन्वर्टर कौनसी टेक्नोलॉजी का है इसकी voc कितनी है कितने सोलर पैनल आप इस पर लगा सकते है

Type of Charger PWM
Maximum PV power (kW) 500W
Solar Input Voltage (Voc) 18V-25V
Solar Input Voltage range (Vmp) 14V-18V
Max. PV Input Current (Imp) 30A
Nominal Battery Charging Current (At STC) 10A±2A
Max. Battery Charging Current (Regulation) 5A,10A,15A

GRID INPUT/OUTPUT

यहाँ पर हम आपको इस इन्वर्टर की ग्रिड सप्लाई के बारें में बताने वालें है की इसकी इनपुट वोल्टेज कितनी है और इसकी फ्रीक्वेंसी वगैरा कितनी है

Input Supply Phases Single Phase
Operating Voltage Range 90V-290V
No Load Output 230V +/- 10V
Output Frequency Battery Mode 50 Hz +/- 0.5Hz
Inverter Efficiency (peak) >80%
Grid+Solar Mode 15A±2A

USER SELECTABLE SWITCHES

यहाँ पर हमने आपको इस इन्वर्टर की बैटरी सलेक्शन और इसके मोड के बारें में बताया है

Mode Selections Solar/Solar+Grid/Grid+Solar
Battery Type Selections Tubular/Flat Plate/VRLA

Battery

यहाँ पर हमने आपको बताया है की इस इन्वर्टर पर आप कितनी बैटरी लगा सकते है और इसके बैटरी चार्जिंग करंट वगैरा के बारें में

No. of Battery 1
Battery Charging Current 5A, 10A, 15A
Type of Battery Supported Tubular/Flat Plate/VRLA

Protections

यहाँ पर हमने आपको बताया है की इस इन्वर्टर में आपको कौनसी प्रोटेक्शन मिलेगी और अलार्म कब-कब ब्लो होगी

Overload >105%
Protections Short Circuit, Overload, Over Temperature, Low Battery, No Load Shutdown
Alarms Battery low pre-alarm, Battery low, Short-circuit, Overload, Faults

Display Indications

यहाँ पर हमने आपको इस इन्वर्टर की डिस्प्ले Indications के बारें में जानकारी दि है और एक बात और की इस इन्वर्टर में आपको LED Indications मेलिंगें यानि की जो फोल्ट इन्वर्टर में होगा वही इंडीगेटर ऑन होगा क्योंकि काफी सारे इन्वर्टर में LCD डिस्प्ले मिलती है लेकिन इस इन्वर्टर में LCD डिस्प्ले नहीं है

System ON Indication System ON LED Steady
Mains ON Indication ON Mains LED Steady
Charging ON Indication ON Mains LED Steady + CHG. LED Steady
Low Battery pre-alarm Indication System ON LED Steady + Battery Low LED Blinking
Low Battery Indication Battery Low LED Steady
Battery Charged Indication ON Main LED Steady + CHG. LED Off
Overload Indication Overload LED Steady
Short circuit Indication in UPS Mode Overload LED Blinking/(ON Main & Overload LED)Blinking
DC Overload Indication ON Mains LED + Charge LED Blinking
Thermistor Open/Short Indication ON Mains LED & Overload LED Steady
Output Feedback open/Reverse ON Mains LED & Overload LED Blinking
Battery Charging Through Solar Solar Charging LED Blinking
Power Saving Mode Power Saver Steady + Solar Chg. LED Blinking/Steady
Battery Charging Through Solar + Mains ON Mains LED + Charge LED Steady + Solar Charging LED Blinking
No Load Shutdown System ON LED Blinking
Solar Over Current Solar Charging LED Blink Faster

GENERAL

और सबसे लास्ट में हमने आपको यहाँ पर इस इन्वर्टर की कुछ जनरल इन्फॉर्मेशन के बारें में बताया है

Net weight (kg) 8.2 kg
Gross weight (kg) 9.7 kg
Dimensions LxWxH (mm) 320x302x130 mm

तो यहाँ पर हमने आपको इस इन्वर्टर की पूरी जानकारी दी है की इस इन्वर्टर में आपको क्या क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगी और इस पर आप कितना लोड चला सकते है कितने इस पर सोलर पैनल लगेंगें और कितनी बैटरी लगेगी और इस पर आप कितना लोड चला सकते है तो यदि इसके बारें में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है तो मिलते हैं इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं