Patanjali Solar Inverter Price in India पंतजलि सोलर इन्वर्टर की कीमत
आज के समय में इन्वर्टर का इस्तेमाल तो हर कोई कर रहा है क्योंकि हर किसी को 24घंटे लाइट की जरुरत है हमारी घर में जो मेन सप्लाई का कोई भरोसा नहीं है की कब आये और कब जाए और कई बार वोल्टेज भी कम हो जाती है जिसके कारण हमारे घर के कोई भी उपकरण नहीं चल पाते है तो कई लोग इस समस्या से बचने के लिए भी इन्वर्टर का यूज़ कर रहे है.
काफी सारे घरों में बहुत बड़े बड़े सोलर इन्वर्टर लगे हुए है जिनसे लोग आपने घर का सारा लोड और गर्मियों में AC और सर्दियों में रूम हीटर चलाते है और लाइट की समस्या दूर करने के लिए बड़ा सोलर सिस्टम का लगवाते है तो दोस्तों इसी तरह से सोलर सिस्टम की बढती हुई मांग को देख कर सभी सोलर कम्पनी हर दिन मार्केट में अपने नये नये सोलर प्रोडक्ट लेकर आ रही है.
आप लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही है तो आप लोगों ने एक पतंजलि कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा पतंजलि कंपनी आज के समय में पूरी दुनिया में फेमस है तो दोस्तों आपको बता दूं कि पतंजलि कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर भी बहुत फेमस है क्योंकि इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट बढ़िया क्वालिटी के और हैवी आते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पतंजलि सोलर कंपनी के इनवर्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं और उनकी पूरी डिटेल देने वाले हैं.
उसी के साथ हम प्राइस की भी बात करने वाले हैं कि कौन इनवर्टर कितने प्राइस का है तो दोस्तों यदि आप भी अपने घर के लिए कोई बढ़िया सोलर इनवर्टर ढूंढ रहे है तो आप पतंजलि कंपनी के सोलर इनवर्टर या फिर कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं जिसकी आपको जरूरत है इस कंपनी का प्राइस थोड़ा सा ज्यादा हो सकता है लेकिन इनके प्रोडक्ट में कोई भी आपको कमी देखने को नहीं मिलेगी.
What is solar inverter
सोलर इनवर्टर आज के समय का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला इन्वर्टर है हमारे जो घरों में पुराने इनवर्टर है उनको हम सिर्फ बैटरी से चला सकते हैं और यदि उन बैटरी को चार्ज करनी हो तो हम बिजली से ही उनको चार्ज कर सकते हैं लेकिन जो हमारा यह सोलर इनवर्टर है यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है इसको हम डायरेक्ट सोलर पैनल से और बैटरी दोनों से चला सकते हैं और जब हमें बैटरी को चार्ज करनी होती है तो हम सोलर पैनल और हमारे घर में जो मेन सप्लाई यानी ग्रिड आती है.
उससे दोनों से ही अपने इनवर्टर की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं और यदि हमारे घर की मेन सप्लाई भी आई हुई है और सोलर पैनल भी लाइट दे रहे है और हमारे इनवर्टर की बैटरी भी पूरी चार्ज है तो ऐसे में यह ऑटोमेटिक हमारे घर की मेन सप्लाई को ऑफ कर देना और हमारे सोलर पैनल से लाइट लेकर हमारे घर के उपकरणों को चलाता रहेगा और जब हमारे सोलर पैनल लाइट देने बंद कर देंगे यानी कि रात के समय में सोलर पैनल से लाइट नहीं मिलेगी.
तब यह हमारे घर के उपकरणों को या तो मेन सप्लाई से चलाएगा और यदि मेन सप्लाई घर में ऑफ है तो फिर यह हमारे घर के सभी उपकरणों को बैटरी से चलाएगा तो इस तरह से यह सोलर इन्वर्टर काम करता है
Patanjali PWM Solar Inverters
S.No. | Inverter | Load Capacity | Battery Required | Panel Capacity | Output Waveform | Approx Price |
1. | 850VA | 680W | 1 Battery | 660 Watt | Sine Wave | Rs. 5,780 |
2. | 1050VA | 840W | 1 Battery | 825 Watt | Sine Wave | Rs. 6,800 |
3. | 1500VA | 1200W | 2 Battery | 1300 Watt | Sine Wave | Rs. 8,750 |
4. | 2000VA | 1600W | 2 Battery | 1625 Watt | Sine Wave | Rs. 10,950 |
5. | 3500VA | 2800W | 4 Battery | 3250 Watt | Sine Wave | Rs. 18,900 |
1.Patanjali PRE-1000 850VA
PRE-1000 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 850 VA तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 25V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 660W तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 650W तक का लोड चल है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 660W के पैनल लगा कर 660W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 12V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 1 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं है. वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत में मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी यूज़ कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 5,780 रूपये के करीब है
2. Patanjali PRE-1200 1050VA
PRE-1200 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 1050 VA तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 25V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 825W तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 840W तक का लोड चल है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 825W के पैनल लगा कर 825W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 12V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 1 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं है वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 6,800 रूपये के करीब है
3.Patanjali PRE-1800 1500VA
PRE-1800 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 1500 VA तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1300W तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 1200W तक का लोड चलाना है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 1300W के पैनल लगा कर 1300W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 24V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 8,750 रूपये के करीब है.
4.Patanjali PRE-2500 2000VA
PRE-2500 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 2000 VA तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1300W तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 1600W तक का लोड चलाना है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 1300W के पैनल लगा कर 1300W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 24V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 10,950 रूपये के करीब है.
5.Patanjali PRE-4000 3500VA
PRE-4000 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 3500 VA तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 3500W तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 2800W तक का लोड चलाना है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 3500W के पैनल लगा कर 2800W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 24V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 18,900 रूपये के करीब है.
Patanjali MPPT Solar Inverters
S.No. | Inverter | Load Capacity | Battery Required | Panel Capacity | Output Waveform | Approx Price |
1. | 1 kva | 800W | 2 Battery | 1 kw | Sine Wave | Rs. 9,500 |
2. | 2 kva | 1600W | 4 Battery | 2 kw | Sine Wave | Rs. 20,500 |
3. | 3 kva | 2400W | 4 Battery | 3 kw | Sine Wave | Rs. 30,500 |
4. | 4 kva | 3200W | 4 Battery | 4 kw | Sine Wave | Rs. 40,500 |
5. | 5 kva | 4000W | 4 Battery | 5 kw | Sine Wave | Rs. 50,500 |
1.Patanjali 1 kva 24V
1 kva 24V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 1000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 30 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 26 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 600 या 800 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 1000 वाट के पैनल लगा कर 800 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 24 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 9,500 रूपये है.
2. Patanjali 2 kva 48V
2 kva 48V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 2000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 30 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 26 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 2000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 1500 या 1600 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 2000 वाट के पैनल लगा कर 1600 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 48 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 20,500 रूपये है.
3. Patanjali 3 kva 48V
3 kva 48V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 3000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 60 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 39 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 3000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 2000 या 2400 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 3000 वाट के पैनल लगा कर 2400 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 48 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 30,500 रूपये है.
4. Patanjali 4 kva 48V
4 kva 48V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 4000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 60 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 52 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 4000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 3000 या 3200 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 3000 वाट के पैनल लगा कर 3200 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 48 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 40,500 रूपये है.
5. Patanjali 5 kva 48V
5 kva 48V सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 5000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 60 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 65 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 5000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 3500 या 4000 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 5000 वाट के पैनल लगा कर 4000 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 48 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 50,500 रूपये है.
जहां पर हमने आपको पतंजलि कंपनी के PWM और MPPT दोनों पाइप के सोलर इनवर्टर के बारे में जानकारी दी है और साथ ही इनके प्राइस भी हमने आपको यहां पर बताए हैं तो यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आपको घर के लिए कितने बड़े इनवर्टर की जरूरत है कौन से टाइप के इनवर्टर की जरूरत है और कितना बैटरी बैकअप आप लेना चाहते हैं.
उस हिसाब से आपको बैटरी और सोलर इनवर्टर की जरूरत होगी तो यदि आप अपने घर में सोलर इनवर्टर लगवाना चाहते हैं तो पहले आपको अपने घर का लोड कैलकुलेट करना होगा मान लीजिए आपके घर का लोड 1 किलो वाट है तो आपको 1 किलोवाट से ज्यादा का सोलर लगवाना होगा और ज्यादा वाट का इनवर्टर मैं आपको इसलिए बता रहा हूं ताकि भविष्य में यदि आप अपने घर के लोड के अलावा भी एक्स्ट्रा कोई उपकरण चलाना चाहे तो वह भी आसानी से चला सके.
अगर आप अपने घर के लोड को देखते हुए एग्जैक्ट वाट का सोलर खरीदेंगे तो उस पर आप सिर्फ अपने घर के उपकरण ही चला सकते हैं और जब आपको ज्यादा लोड चलाने की जरूरत होगी तो आप उस पर नहीं चला पाएंगे इसलिए आपको अपने घर के लोड से थोड़ा बड़ा इनवर्टर खरीदना चाहिए और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप ज्यादा Ah वाली बैटरी ले सकते हैं और कुछ देर के लिए ही उपकरण चलाने की जरूरत है तो फिर आप कम Ah की बैटरी भी ले सकते हैं उम्मीद है तो उम्मीद है कि आपको पतंजलि कंपनी के सोलर इनवर्टर और उनके प्राइस के बारे में पता चल गया होगा .
patanjali solar inverter price list, patanjali solar panel 5kw price, patanjali solar panel price, patanjali solar inverter battery, patanjali solar inverter 1100va, patanjali solar panel 300 watt price, patanjali solar panel price in india, patanjali solar website,