1 किलोवाट में हम क्या क्या चला सकते हैं?

1 किलोवाट में हम क्या क्या चला सकते हैं?

1 किलोवाट का सोलर सिस्टम आप कई तरह से लगा सकते हैं, जैसे कि On Grid , Off Grid या Hybrid. सभी सोलर सिस्टम के काम करने का तरीका अलग अलग होगा और सभी पर आप अलग अलग तरह का लोड चला सकते हैं.

On Grid सोलर सिस्टम में आप जितना मर्जी चाहे उतना लोड चला सकते हैं. क्योंकि इसमें सोलर पैनल और Grid की पावर को मिलाकर आपके लोड को चलाया जाता है. तो इसमें आपको कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है या 2 किलोवाट का.

लेकिन अगर आप लेते हैं Off Grid सोलर सिस्टम तो उसमें आपको यह देखना होगा कि आप 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं या 1 किलोवाट का लोड चलाने वाला सोलर सिस्टम को लगाना चाहते हैं.

1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए सोलर इनवर्टर

1 किलोवाट का सोलर सिस्टम आप अलग-अलग इनवर्टर द्वारा तैयार कर सकते हैं जैसे कि अगर आप UTL Gamma+ 1 Kva का सोलर इनवर्टर लेकर सोलर सिस्टम तैयार करेंगे तो आप 1 किलो वाट के सोलर पैनल तो लगा पाएंगे लेकिन लोड सिर्फ 600w चला पाएंगे.

ऐसे में आप इस इनवर्टर पर अपने घर के पंखे, लाइट, कूलर और वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण को चला सकते हैं. लेकिन अगर आप 1 किलोवाट तक का लोड चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 1500va से लेकर 2 kva तक का इनवर्टर लेना होगा.

तो अगर आप Luminous NXG 1850 सोलर इनवर्टर लेते हैं तो इस पर आप 1 Kw तक का लोड चला पाएंगे जिसमें आप 2-3 पंखे , 1 fridge , एक वॉशिंग मशीन , 5-7 लाइट और कंप्यूटर जैसे अप्लायंस एक साथ चला सकते हैं. यह एक सामान्य घर के लिए बिल्कुल सही सोलर इनवर्टर रहने वाला है.

तो अगर आप अपने घर के लिए 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1500va का इनवर्टर लेना होगा जो कि ज्यादा सही रहेगा.

Eastman Battery Vs Exide Battery कौन सी खरीदें

1 किलोवाट में हम क्या क्या चला सकते हैं?

अगर आपने ऐसा इनवर्टर लिया है जो कि 1 किलोवाट सका लोड चला सकता है तो नीचे आपको कई अलग-अलग उपकरण की सूची दी गई है जिन्हें आप 1 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं.

लेकिन ध्यान रहे कि यह सभी उपकरण एक साथ आप नहीं चला सकते. क्योंकि सभी उपकरण जब एक साथ चलेंगे तो उनकी पावर कंजप्शन काफी ज्यादा हो जाती है इसीलिए यहां पर आपको अनुमान के तौर पर बताया गया है कि कौन से कौन से उपकरण आप 1 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं.

  • Ceiling Fan
  • Cooler
  • Tubelight
  • LED Bulb
  • Television LED
  • Set Top Box
  • Music System
  • Laptop
  • Desktop computer
  • Laser Printer (Small)
  • Juicer Mixer Grinder
  • Toaster (800w)
  • Refrigerator (upto 500L)
  • Washing Machine

1kw बिजली पर कितने उपकरण चल सकते हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप एक साथ 1 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर कितने हैं अप्लायंस चला सकते हैं तो उसकी सूची भी नीचे दी गई है. हालांकि कई उपकरण की पावर कंजप्शन थोड़ी बहुत कम या ज्यादा हो सकती है इसीलिए यह एक अनुमान के तौर पर माने.

अगर आप सही तरह से जानना चाहते हैं कि आप 1 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर क्या-क्या चला पाएंगे तो उसके लिए आपको एक एनर्जी मीटर का उपयोग करके सबसे पहले सभी उपकरण की पावर कंजप्शन को पता करना होगा. और उन सभी की पावर कंजप्शन को मिलाने के बाद में आपको पता चल जाएगा कि कौन सी और कितने उपकरण आप 1 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं.

  • 3 Ceiling Fan (75w) = 225 w
  • 3 Tubelight (20w) = 60w
  • Cooler (250w) = 250w
  • Television LED (100w) = 100w
  • Laptop (100w) = 100w
  • Refrigerator (200w) = 200w
  • Total = 910w

तो इतना लोड आप एक साथ 1 किलोवाट के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं और ज्यादातर घरों में यही उपकरण उपयोग किए जाते हैं.

अगर आपकी कोई दुकान या ऑफिस है जिसके अंदर आप कोई अन्य उपकरण चलाना चाहते हैं तो उसके बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं.

1 बैटरी वाले 17000 में लगायें ये Microtek सोलर सिस्टम

1 किलोवाट का मतलब क्या होता है?

एक किलोवाट शक्ति (Power) की एक Unit है. Rate of flow of energy per unit of time

किसी भी सोलर पैनल की क्षमता को मापने के लिए जिस इकाई का उपयोग किया जाता है उसे वाट कहते हैं. और अगर कोई पैनल 1000 watt क्षमता का होता है तो उसे 1 किलोवाट का सोलर पैनल कहा जाता है.

लेकिन अगर आप लोड चलाने की बात करें तो वहां पर जब आप 1 unit बिजली की खपत करते हैं तो उसे हम कहते हैं कि 1 किलोवाट का लोड 1 घंटे चलाया गया है. या यूं कहें कि 1 घंटे तक 1 किलोवाट तक का लोड चलाने पर एक यूनिट बिजली की खपत होती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top