2500 Va लोड चलने के लिए कौन सोलर इन्वर्टर खरीदें
आज की इस पोस्ट में हम आपको 2.5 किलोवाट लोड चलाने के लिए सोलर इनवर्टर बताने वाले हैं तो यहाँ पर हम आपको जो सोलर इनवर्टर बताएंगे यह सभी अलग-अलग कंपनियों के है और इनकी स्पेसिफिकेशन भी अलग-अलग होगी और इनका प्राइस जो है वह भी अलग अलग होगा और यह अलग अलग ब्रांड से है यानि की इनकी कंपनी भी अलग-अलग हैं.
तो यदि आपको भी आपके घर का 2 किलोवाट तक का या 2.5 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर बेस्ट है आप इन पर चार बैटरी भी लगा सकते हैं और दो बैटरी भी लगा सकते हैं यह सभी इन्वर्टर अलग-अलग हैं तो इन्वर्टर लेने से पहले आपको अपने घर का लोड कैलकुलेट करना होगा कि आपका घर का लोड कितना है या फिर आप कौन-कौन सी चीज अपने इन्वर्टर के ऊपर चलाना चाहते हैं.
उस हिसाब से आपको इन्वर्टर लेना होगा तो मान लीजिए आपको 2 किलोवाट लोड चलाना है तो उसके लिए आपको कम से कम 2.5 किलो वाट का लोड चलाने वाला इन्वर्टर लेना होगा यानी कि 2.5 किलोवाट लोड जिस इन्वर्टर से चल जाए वह इन्वर्टर आपको लेना होगा और इनवर्टर लेने से पहले आपको और भी काफी सारी चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे कि इनवर्टर की जो रेटिंग होती है वह VA में होती हैं.
VA जो रेटिंग होती है वह वाट से कम होती है यानी कि अगर आप 1500VA का इन्वर्टर लेते हैं तो वह लगभग 1 किलोवाट तक का ही लोड चला पाता है तो इस हिसाब से यदि आपको किसी भी इन्वर्टर की कैपेसिटी की बारे में चेक करनी है कि हमारा इन्वर्टर कितना लोड चला सकता है यानी की कितने वाट लोड चला सकता है.
तो आपको 1500 को 0.8 (1500×0.8=1200) से गुणा कर देंनी है उसके बाद में जितना आंसर आएगा उतना लोड वह इन्वर्टर चला सकता है तो इस हिसाब से आपको इन्वर्टर खरीदने से पहले ये बाते ध्यान में रखनी होगी तो चलिए जानते हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको कौन-कौन से इन्वर्टर बताने वाले हैं
2.5 kva Solar Inverter Price
S.No. | Brand/Model | Inverter Rating | Max Panel Capacity | Solar Charge Controller Rating | Nominal Battery Voltage |
1. | Electrower DHRUV 4150 | 3500VA | 2680W | 50A | 48V |
2. | HI-END 4050/48V | 3200VA | 3600W | 50A | 48V |
3. | Smarten Saver 3500 VA | 3500VA | 3000W | 50A | 48V |
4. | UTL Sunpack 3525 VA | 3525VA | 3000W | 40A | 48V |
5. | Patanjali PRE-4000 3500VA | 3500VA | 350W | 50A | 24V |
Electrower DHRUV 4150 3500VA PWM Solar PCU
तो हमारी लिस्ट में सबसे पहले है Electrower कम्पनी का DHRUV 4150 मॉडल तो इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इन्वर्टर 3500VA का है तो इस पर आप 2.5 किलोवाट से थोडा ज्यादा लोड चला सकते है लगभग 2800 वाट तक का लोड चला सकते है और यदि बात करें इस इन्वर्टर की सोलर पैनल कैपेसिटी की तो इस पर आप 2680 वाट के सोलर पैनल लगा सकते है और यह इन्वर्टर PWM टाइप का है.
इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग भी 50 Amp है और इस इन्वर्टर की voc 64-120V दी गई है और इस इन्वर्टर पर भी आप 60 और 72 सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते है तो ये तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस 20,000 के आस पास हो सकता है तो यदि आपके घर का लोड 2.5 किलोवाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है.
HI-END 4050/48V Solar Inverter
Microtek कम्पनी का HI-END 4050/48V सोलर इन्वर्टर और यह 3200VA का है तो इस पर आप 2.5 किलोवाट तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 98 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. यह इन्वर्टर PWM टाइप का है इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 3600W तक के सोलर पैनल लगा सकते है.
तो यदि आपको 2500 W तक का लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है. यह इन्वर्टर 48 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. और यदि आपको ज्यादा देर बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकते है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 27,381 रूपये है.
Smarten Saver 3500VA Solar Inverter
हमारी लिस्ट में अगला नंबर है Smarten कम्पनी का Saver 3500VA मॉडल यह इन्वर्टर 3500VA का लेकिन इस पर आप 2.5 किलोवाट या 2700 वाट तक का लोड चला सकते है. और इस इन्वर्टर की Voc रेंज 80V है और यह इन्वर्टर 3000 W तक के सोलर पैनल को स्पोर्ट कर सकता है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है.
यह इन्वर्टर PWM टाइप का है इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. और ये इन्वर्टर 48V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इसके ऊपर ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है और यदि आपको कुछ देर के लिए ही बैटरी बैकअप की जरुरत है
तो आप इस पर 100Ah या फिर 150Ah कि बैटरी लगा सकते है यह बैटरी बैकअप आपके ऊपर डिपेंड करता है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. तो ये तो थी.
इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इसके प्राइस की तो इसका प्राइस लगभग 22,800 रूपये है तो यदि आपको 2800W तक का लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है.
UTL Sunpack 3525 VA Solar PCU Price
इसके बात हमारी लिस्ट में अगला नंबर है UTL कम्पनी का ये मॉडल है UTL Sunpack सोलर इन्वर्टर इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इन्वर्टर 3525VA का है तो इसके ऊपर आप 2.5 किलोवाट से लेकर 2800 तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 90V दी गई है. यह PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है.
इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 3000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है चाहे वह कोई भी हो जैसे 30,60,72 cell वाले आदि. यह इन्वर्टर 48V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी पड़ेगी.
और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है जैसे की 200Ah या 250Ah, 300Ah आदि और यदि आपको बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं है तो आप 100Ah या फिर 150Ah की बैटरी लगा सकते है और इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे.
इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 33,464 रूपये है तो यदि आपके घर का लोड 2.5 किलोवाट तक या फिर 2800 वाट तक है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है इस इन्वर्टर पर 3000 W के पैनल लगा कर 2.5 किलोवाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
Patanjali PRE-4000 3500VA PWM Type Solar Inverter
हमारी लिस्ट में अगला इन्वर्टर है Patanjali कम्पनी का PRE-4000 मॉडल यह इन्वर्टर भी 3500VA का है तो इस पर भी आप 2.5 किलोवाट या फिर 2.8 किलोवाट तक का लोड चला सकते है इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. और यह सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का है इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 3500W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपको 2800W तक का लोड चलाना है तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है और यदि बैटरी की बात करें तो यह इन्वर्टर 24V से चलेगा तो इस पर आप 2 बैटरी लगा सकते है. और जैसा की हमने आपको ऊपर बताया यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है.
यह इन्वर्टर Pure Sine Wave वाला है. जिससे की आपके घर के सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 18,900 रूपये के करीब है .
तो हमारे लिस्ट में यह पांच इनवर्टर थे जिससे आप अपने घर के 2.5 किलो वाट तक के लोड को चला सकते हैं तो यदि आप भी अपने घर के लिए 2.5 किलो वाट तक का लोड चलाने के लिए इन्वर्टर ढूंड रहे है तो आप इनमें से कोई भी इन्वर्टर ले सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपका बजट कितना है और आपको बैटरी बैकअप की कितनी जरूरत है.
तो यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते है इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद. 2500 va inverter with battery price smarten solar inverter 2000va price best 2.5kva solar inverter 2.5kva mppt solar inverter