Solar Panel

Patanjali Solar Panel Price List 2023 पतंजलि सोलर पैनल की कीमत

Patanjali Solar Panel Price List 2023 पतंजलि सोलर पैनल की कीमत

पतंजलि सोलर योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित एक प्रसिद्ध भारतीय सोलर ब्रांड है। भारत के लोगों के बीच अच्छी Quality वाले Products के Manufacturer और Supplier के रूप में LEGACY OF TRUST स्थापित करने के बाद, पतंजलि ने सौलर पैनल कम्पनी में प्रवेश किया है यह पतंजलि सोलर कम्पनी सही कीमत पर सोलर Products तैयार करती है.

यह एक Multinational कंपनी है जो भारत में बने Products को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है। पतंजलि सोलर एक High Quality वाला Solar Products manufacturer है पतंजलि सोलर की शुरुआत भारत में नोएडा, दिल्ली एनसीआर में 150 मेगावाट की सोलर पैनल Production Unit से हुई और पतंजलि के अनुसार, जल्द ही इस Unit को 500 मेगावाट Production Capability तक बढ़ाया जाएगा।

पतंजलि सोलर भारत में गांव और शहरी इलाको के लिए Solar panels, solar water pumps, solar street lights, solar inverters और solar systems सहित solar products की एक पूरी सीरीज बनाती है। तो दोस्तों आज किस पोस्ट में हम आपको पतंजलि सोलर पैनल के प्राइस के बारे में बताने वाले हैं.

Solar Street Light क्या है Solar Street Light price In India

Types of Patanjali Solar Panel

पतंजलि सोलर भी तीन प्रकार के सोलर पैनल बनाती है जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं

1. Polycrystalline Solar Panel

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सिलिकॉन क्रिस्टल के टुकड़े होते हैं। इसका मतलब यह है की यह कई सिलिकॉन क्रिस्टल के टुकडो से मिल कर बने होते है पॉलीक्रिस्टलाइन एक wafer बनाता है। सोलर पैनल के Cells बिजली बनाने के लिए सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करता हैं।

पतंजलि 5 वाट की Capacity से लेकर 335 वाट की Capacity तक के सस्ते और पावरफुल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों की एक सीरिज बनाकर बेचता है। पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल Better Quality वाले Material से बने Capable और Strong Product हैं। उसकी सोलर पैनल सभी सोलर पैनल के मुकाबले कम प्राइस की होते हैं इसलिए आपको हर जगह पर लगे हुए देखे जाएंगे

Patanjali Poly Solar Panel Price List

क्र.सं Model & Watt Price Per Watt
1. 50 Watt Solar Panel Rs.2,250 Rs.45
2. 75 Watt Solar Panel Rs.3,375 Rs.45
3. 100 Watt Solar Panel Rs.4,000 Rs.40
4. 150 Watt Solar Panel Rs.6,000 Rs.40
5. 200 Watt Solar Panel Rs.7,000 Rs.35
6. 250 Watt Solar Panel Rs.8,750 Rs.35
7. 300 Watt Solar Panel Rs.9,600 Rs.32
8. 350 Watt Solar Panel Rs.11,200 Rs.32
9. 400 Watt Solar Panel Rs.12,400 Rs.31
10. 450 Watt Solar Panel Rs.13,950 Rs.31

पतंजलि कंपनी के सोलर के कोई भी प्रोडक्ट हो यह थोडे से महंगे होते है लेकिन इनकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है इसलिए दोस्तों इन पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्राइस ₹ 45 पर वाट के हिसाब से है और यह छोटे पैनल का प्राइस है यानी की जो सोलर पैनल आप जितना छोटा लेंगें उसका प्राइस उतना ही ज्यादा होगा और जितना बड़ा सोलर पैनल होगा उसका प्राइस उतना ही कम होगा.

2. Monocrystalline Solar Panel

पतंजलि कंपनी बहुत ही Effective मोनोक्रिस्टलाइन सोलर बनाती है पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के मुकाबले 20% ज्यादा बिजली बनाते हैं और पतंजलि सोलर पैनल की वारंटी 25 साल की होती है

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल पूरी तरह से शुद्ध सिलिकॉन से बने हुए होते हैं इसलिए यह बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव होते हैं सिंगल सिलिकॉन क्रिस्टल से बने यह सोलर पैनल High Performance देते हैं जिसके कारण यह बहुत फेमस है.

Patanjali Mono Solar Panel Price List

क्र.सं Model & Watt Price Per Watt
1. 350 Watt Solar Panel Rs.13,300 Rs.38
2. 355 Watt Solar Panel Rs.13,490 Rs.38
3. 360 Watt Solar Panel Rs.13,320 Rs.37
4. 365 Watt Solar Panel Rs.13,505 Rs.37
5. 370 Watt Solar Panel Rs.13,690 Rs.37
6. 375 Watt Solar Panel Rs.13,875 Rs.37
7. 380 Watt Solar Panel Rs.14,060 Rs.37

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से थोड़े महंगे होते हैं इसलिए इनका प्राइस थोड़ा ज्यादा है और जैसा कि हमने ऊपर भी आपको बताया कि आप जितना छोटा सोलर पैनल लेंगे उसका प्राइस उतना ही ज्यादा होगा और जितना बड़ा साइज का सोलर पैनल आप लेंगे उसका प्राइस उतना ही कम होता चला जाएगा और सोलर पैनल. पर वाट के हिसाब से होते हैं जैसे कि आपको ऊपर लिस्ट में दिखाया गया है तो ज्यादा जानकारी के लिए दोस्तों आप पतंजलि के डीलर से बात कर सकते हैं.

Luminous सोलर पैनल की कीमत इन इंडिया

3. Bifacial Solar Panel Bifacial

सोलर पैनल सभी सोलर पैनल के मुकाबले ज्यादा बिजली बनाता है और यह ज्यादा बिजली इसलिए बनाता है क्योंकि यह दोनों तरफ से बिजली बनाता है बाकी सोलर पैनल में आपको एक तरफ सोलर सेल देखने को मिलेंगे और दूसरी तरफ बैक साइड में पीवीसी की सीट देखने को मिलेगी.

लेकिन इस सोलर पैनल में ऐसा नहीं है इस सोलर पैनल के दोनों तरफ सोलर सेल लगे हुए होते हैं तो जब ऊपर के सोलर सेल के ऊपर धूप गिरती है तो वह फालतू बची हुई धूप सोलर पैनल के अंदर से पास होकर नीचे गिरती है .

जब वह जमीन पर गिरती है तो वह वापस रिफ्लेक्टिव होकर नीचे वाले सोलर सेल के ऊपर गिरती है जिसके कारण यह नीचे के सोलर सेल से भी बिजली बनाना शुरू कर देता हैं और इस तरह से यह जब दोनों तरफ से बिजली बनाएंगे तो यह ज्यादा होगी और इस कारण से यह सभी सोलर पैनल के मुकाबले ज्यादा बिजली बनाता है तो इसे Bifacial सोलर पैनल कहते हैं.

Patanjali Bifacial Solar Panel Price List

क्र.सं Model & Watt Price Per Watt
1. 400 Watt Solar Panel Rs.20,000 Rs.50
2. 500 Watt Solar Panel Rs. 25,000 Rs.50
3. 550 Watt Solar Panel Rs.27,500 Rs.50
4. 600 Watt Solar Panel Rs.30,000 Rs.50
5. 650 Watt Solar Panel Rs.32,500 Rs.50

Bifacial सोलर पैनल सभी सोलर पैनल के मुकाबले महंगे होते हैं तो इनका प्राइस भी आपको महगां ही मिलेगा तो यह Bifacial सोलर पैनल छोटे नहीं होते हैं यह थोडे बड़े साइज के सोलर पैनल होते हैं तो ज्यादा जानकारी के लिए दोस्तों पतंजलि के डीलर से बात कर सकते हैं और क्योंकि दोस्तों यह पतंजलि कंपनी है तो इनके प्रोडक्ट और भी थोड़े हाई परफॉर्मेंस वाले और हाई क्वालिटी के आते हैं इसलिए यह सोलर पैनल और भी महंगे होते हैं.

Notable features of Patanjali Solar Panel

  • Mono and polycrystalline modules
  • Made of high-grade raw material
  • Automated module manufacturing line production
  • Modules range from 5WP to 340 WP
  • 100 % EL tested modules to ensure defect free modules
  • Durable and sturdy build
  • Superior low light irradiation performance – 200W/m²
  • Upto 17.8% efficiency
  • IEC & BIS certified modules
  • 25-year Manufacturer Warranty

4 Comments

  1. We have the requirement “SOLAR PLANT” for 20MW.
    Please quote the best with full details to install the plant.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? जानें किसे मिलेगा इसका लाभ 6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं 5 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं