UTL 10kw का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

UTL 10kw का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा utl solar panel price, utl 10kw solar inverter price, utl solar system price, utl solar plate ,utl mono solar panel price
UTL कंपनी वैसे तो बहुत ही जानी-मानी कंपनी है. जो सोलर के अलावा अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी बनाते हैं . लेकिन हम आपको बताने वाले हैं इनके सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में.
तो 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम अगर आप लगाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए कि 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा या नहीं. क्योंकि 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में सिर्फ 45 से 50 Unit बिजली ही बना सकता है.
तो अगर आप हर दिन 45 से 50 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं. तभी UTL 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा.
पतंजलि 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
UTL 10kw Best Solar Inverter
यूटीएल कंपनी वैसे तो PWM और MPPT दोनों तरह के सोलर इनवर्टर बनाती है. लेकिन 10kw सोलर सिस्टम के लिए आपको सिर्फ MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर देखने को मिलेगा क्योंकि अगर आप इतने बड़े सिस्टम के लिए PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेंगे तो आपके पूरे सिस्टम की लगभग 20-30% पावर जनरेशन खराब जाएगी. क्योंकि PWM टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर MPPT के मुकाबले लगभग 30% कम efficient होते हैं.
UTL Alfa+ Solar PCU 10kVA/120V
यह सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 7.5kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 550V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 60/72/144 cells वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 80A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 10 kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 8kw* तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 10kw के पैनल लगा कर 10kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 120v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 10 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है. जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
UTL Alfa+ Solar PCU 10kVA/120V Price – Rs.95,000
UTL सोलर बैटरी की कीमत
युटिल कई अलग-अलग साइज में सोलर बैटरी बनाती है तो जिसको जितनी बड़ी बैटरी की आवश्यकता है उतनी बड़ी बैटरी ले सकता है और अगर आप कम पैसों में बैटरी लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बैटरी लेनी होगी,
लेकिन हमारी राय यही रहेगी कि आप कम से कम 100Ah कि बैटरी जरूर खरीदें जो कि आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी. अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप चाहिए तो आप 150Ah की बैटरी भी खरीद सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹15000 में मिल जाएगी.
UTL 10kw Solar Panel Price
यूटीएल कंपनी 10w के सोलर पैनल से लेकर 540w तक के सोलर पैनल बनाती है. इसीलिए आप को कम से कम कीमत में और बढ़िया से बढ़िया टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल UTL कंपनी में देखने को मिलने वाले हैं. अगर आपका बजट कम है. तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नॉलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं. अगर आप को सबसे बढ़िया टेक्नॉलॉजी के सोलर पैनल चाहिए तो आप को MONO PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेने होंगे.
UTL 10kw Polycrystalline Solar Panel Price – Rs.280,000
UTL 10kw Mono PERC Solar Panel Price – Rs.3,30,000
अन्य सामग्री की कीमत
सोलर सिस्टम लगाने में सिर्फ इनवर्टर बैटरी या पैनल का ही उपयोग नहीं होता इसके अलावा भी कई चीजों का उपयोग किया जाता है जिनका खर्चा और अलग से होता है. जैसे कि सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड की आवश्यकता होगी, सोलर पैनल के कनेक्शन करने के लिए वायर की आवश्यकता होगी.
इसके अलावा आप अपने सिस्टम की Earthing करना चाहते हैं तो उसका अलग से खर्चा होगा और अगर ACDB, DCDB Box लगाएंगे तो उनका अलग से खर्चा होगा. तो इसके लिए आपका लगभग ₹70000 खर्चा आ जाएगा.
UTL सबसे सस्ता 10kw सोलर सिस्टम की कीमत
अगर आपका बजट कम है तो आप 100Ah कि बैटरी लेकर और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेकर अपना सिस्टम तैयार कर सकते हैं जो कि आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगा जिस का खर्चा नीचे दिया गया है.
- Inverter MPPT – Rs.95,000
- 10 X 100Ah Solar Battery – Rs.80000
- 10kw Solar Panel – Rs.280000
- Extra -Rs.70,000
- Total – Rs.5,25,000
UTL सबसे बढ़िया 10kw सोलर सिस्टम की कीमत
अगर आप एक बढ़िया सिस्टम लगाना चाहते हैं जो धूप में भी बिजली बनाएं तो उसके लिए आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर और Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के Solar Panel ले सकते हैं. जिस का खर्चा नीचे दिया गया है.
- Inverter MPPT – Rs.95,000
- 10 X 150Ah Solar Battery – Rs.150000
- 10kw Solar Panel – Rs.3,30,000
- Extra -Rs.70,000
- Total – Rs.6,45,000
तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि UTL का 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹5,25,000 से लेकर ₹6,45,000 आएगा और यह निर्भर करेगा कि आप कौन सी टेक्नोलॉजी का इनवर्टर या कितनी बड़ी सोलर बैटरी या कौन सी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले रहे हैं. अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
UTL 10kw On Grid Solar System
अगर आपको बैटरी बैकअप की आवश्यकता नहीं है और आपके यहां लगभग 24 घंटे इलेक्ट्रिसिटी रहती है तो आप यूटीएल कंपनी का ओंग्रिड सोलर सिस्टम भी ले सकते हैं जो कि आपको काफी सस्ता पड़ने वाला है.
UTL 10kw On Grid Solar System price is Approx Rs.4,10,000 है. लेकिन काफी जगह आपको सब्सिडी दी जाती है जहां पर इस सिस्टम की कीमत काफी कम हो जाती है. सब्सिडी लेने के लिए आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेनी होगी.
UTL 10kw Hybrid Solar System
अगर आपको ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड दोनों तरह के सोलर सिस्टम का लाभ उठाना है तो आपको हाइब्रिड सोलर सिस्टम की तरफ जाना होगा. जिसमें आपको ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की तरह बैटरी बैकअप भी मिलेगा और ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की तरह आप बिजली को वापस ग्रिड में भी भेज सकते हैं.
UTL 10kw hybrid solar system Price is Approx. 7 lakh
हाइब्रिड सोलर सिस्टम के अंदर आपको UTL Sigma 10kva का सोलर इनवर्टर मिलेगा.और 335w के 30 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल मिलेंगे. और 150Ah की 10 बैटरी अभी मिलेगी.
तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि UTL कंपनी का 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का कितना खर्चा आ सकता है अगर इसके बारे में अभी भी आप कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Best 10kw solar system,10kw off grid solar system,10kw solar system wiring diagram,10kw on grid solar system price in india,10kw solar power system,10kw solar system for home